तू चिंता मत कर मां लिरिक्स | Tu Chinta Mat Kar Maa Lyrics
Tu Chinta Mat Kar Maa Lyrics In Hindi
तू चिन्ता मत कर मां,मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||
तू चिन्ता मत कर मां,
मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||
दुनिया के राजा को,
ये जान नही पाया,
हे जगजननी तुमको,
पहचान नही पाया ||
ये सोने की लंका,
मिट्टी में मिलाएंगे,
रावण को हरा करके,
वो शिव का उपासक है ||
वेदों का ज्ञानी है,
पर भटक गया देखो,
कैसा अभिमानी है,
कलयुग में लोग इसे,
हर साल जलाएंगे ||
रावण को हरा करके,
पहले भी ये हारा है,
आगे भी ये हारेगा,
प्रभु के हाथों मर के,
कई जनम सुधारेगा,
अम्बरीष कहे भगतों,
हम धर्म जिताएंगे ||
रावण को हरा करके,
तू चिन्ता मत कर मां,
मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||
तू चिन्ता मत कर मां,
मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||