तू चिंता मत कर मां लिरिक्स | Tu Chinta Mat Kar Maa Lyrics

Tu Chinta Mat Kar Maa Lyrics

Tu Chinta Mat Kar Maa Lyrics In Hindi

तू चिन्ता मत कर मां,
मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||

तू चिन्ता मत कर मां,
मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||

दुनिया के राजा को,
ये जान नही पाया,
हे जगजननी तुमको,
पहचान नही पाया ||

ये सोने की लंका,
मिट्टी में मिलाएंगे,
रावण को हरा करके,
वो शिव का उपासक है ||

वेदों का ज्ञानी है,
पर भटक गया देखो,
कैसा अभिमानी है,
कलयुग में लोग इसे,
हर साल जलाएंगे ||

रावण को हरा करके,
पहले भी ये हारा है,
आगे भी ये हारेगा,
प्रभु के हाथों मर के,
कई जनम सुधारेगा,
अम्बरीष कहे भगतों,
हम धर्म जिताएंगे ||

रावण को हरा करके,
तू चिन्ता मत कर मां,
मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||

तू चिन्ता मत कर मां,
मेरे राम जी आएंगे,
रावण को हरा करके,
तुमको ले जाएंगे ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now