गुरु शरण जो मिल गई होती लिरिक्स | Guru Sharan Jo Mil Gai Hoti Hai Lyrics

Guru Sharan Jo Mil Gai Hoti Hai Lyrics

Guru Sharan Jo Mil Gai Hoti Hai Lyrics In Hindi

मुझे गुरुदेव के चरणों की,
सेवा मिल गई होती,
भटकता यूं नहीं दर-दर, 
शरण जो मिल गई होती,
मुझे गुरुदेव के चरणों की, 
सेवा मिल गई होती ||

मुझे गुरुदेव के चरणों की ,
सेवा मिल गई होती,
भटकता यूं नहीं दर-दर,
शरण जो मिल गई होती,
मुझे गुरुदेव के चरणों की, 
सेवा मिल गई होती ||

फंसा हूं मोह माया में,
तुम्ही आकर निकालो अब,
ज्ञान की जोत से गुरुवर,
तुम्ही मुझको निखारो अब,
मुझे भी आपकी थोड़ी,
दया जो मिल गई होती,
भटकता यूं नहीं दर-दर,
शरण जो मिल गई होती ||

मुझे गुरुदेव के चरणों की,
सेवा मिल गई होती,
जगत रिश्तो का बंधन है, 
बड़ा गहरा समंदर है,
मुझे विश्वास है इतना,
गुरु करुणा के सागर है ||

बिखरता यूं नहीं जीवन,
प्रभु माला जपी होती,
भटकता यूं नहीं दर-दर, 
शरण जो मिल गई होती,
मुझे गुरुदेव के चरणों की, 
सेवा मिल गई होती ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now