कर्जा मुक्ति हनुमान मंत्र | Karja Mukti Hanuman Mantra

Karja Mukti Shri Sankat Mochan Hanuman Mantra

हमारे हिन्दू धर्म में भगवान श्री हनुमान जी को संकटमोचन, दुखहारी और बाधा दूर करने वाले कलयुग के जीवित देवता कहा गया है। अगर कोई व्यक्ति जीवन में भारी कर्ज़, आर्थिक तंगी, व्यापार में नुकसान या धन-संबंधी समस्याओं से परेशान है, तो कर्जा मुक्ति के लिए श्री हनुमान मंत्र का नियमित ४१ दिनों तक इस मंत्र जाप २१ बार प्रतिदिन करना अत्यंत फलदायी माना जाता है।


Karja Mukti Hanuman Mantra

यह कर्जा मुक्ति हनुमान मंत्र | Karja Mukti Hanuman Mantra न केवल कर्ज़ से मुक्ति दिलाता है बल्कि जीवन में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और आर्थिक स्थिरता भी प्रदान करता है। यह कर्जा मुक्ति हनुमान मंत्र | Karja Mukti Hanuman Mantra का नियमित जाप करने से व्यवसाय में वृद्धि, ग्रह दशाओं का निवारण में सहायक, मन को शक्ति और साहस, घर में धन की बरकत प्रदान करता है।

कर्ज़ से मुक्ति के लिए मंत्र जाप विधि

1- मंगलवार और शनिवार से शुरुआत करें
ये दिन हनुमान जी के सबसे प्रिय दिन माने जाते हैं।

2- प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें
साफ मन और शरीर से जाप अधिक प्रभावी होता है।

3- हनुमान जी की मूर्ति/चित्र के सामने दीपक जलाएं
सरसों के तेल का दीपक उत्तम माना गया है। क्यूकी श्री हनुमान जी ने शनिदेव को भी कष्टों से उभारा था इसलिए सारसो के तेल का दीपक जलाने से शीघ्र फल गामी है।

4- मंत्र का 108 बार जाप करें
माला का उपयोग अवश्य करें। 21, 41 या 108 दिनों तक लगातार जाप करने से जल्द लाभ मिलता है।

5- प्रसाद में गुड़-चना चढ़ाएं
यह हनुमान जी का प्रिय माना जाता है।

6- किसी गरीब को भोजन करवाएं
इससे कर्मों का शुद्धिकरण होता है और जाप का फल जल्दी मिलता है।

कर्जा मुक्ति हनुमान मंत्र

ॐ नमो हनुमते आवेशय आवेशाय स्वाहा ||
यह मंत्र प्रतिदिन 21 बार 41 दिनों तक संकल्प कर जाप करने से समस्त प्रकार के कर्ज से मुक्ति में सहायक है। श्री संकट मोचन हनुमान जी महराज कष्टों से उसकी रक्षा करते हैं।

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रतिदिन लाइव दर्शन एवं आरती के लिए कृपया हमारे YouTube चैनल को Subscribe करे।

F.A.Q

1-हनुमान जी का कर्ज मुक्ति मंत्र क्या है?

कर्ज मुक्ति के लिए इस पोस्ट मे वर्णित मंत्र का पाठ करना कर्ज मुक्ति में सहायक है।

2-  कर्ज मुक्ति के लिए शाबर मंत्र क्या है?

कर्ज मुक्ति के लिए "ॐ नमो हनुमते आवेशय आवेशाय स्वाहा" इस मंत्र को शाबर मंत्र भी कहा जाता है।

3-  कर्ज मुक्ति के लिए कौन सा मंत्र है?

कर्ज मुक्ति के लिए श्री संकट मोचन हनुमान जी के शाबर मंत्र के लिए उत्तम माना जाता है। इस मंत्र का संकल्प लेकर करने से श्री हनुमान जी महराज कर्ज मुक्ति में सहायता प्रदान करते हैं।

4- हनुमान जी का सबसे पावरफुल मंत्र कौन सा है? 

कलयुग के जीवित देवता श्री हनुमान जी का सबसे प्रिय और पावरफूल श्री राम का नाम है। इसके उच्चारण मात्र से श्री हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है। इस नाम से संसार से मोक्ष प्राप्त होती है। क्योंकि श्री संकट मोचन हनुमान जी के  अलग-अलग मंत्र अलग-अलग उद्देश्यों के लिए प्रभावी हैं।

5-  कर्ज मुक्ति के लिए कौन सा स्तोत्र है?

कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र यह स्तोत्र श्री हनुमान जी और मंगल देव की पूजा के लिए है और कर्ज से मुक्ति दिलाने में बहुत सहायक माना जाता है। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now