दुनिया ये छलावा है लिरिक्स | Duniya Ye Chalawa Hai Lyrics
Duniya Ye Chalawa Hai Lyrics In Hindi
दुनिया ये छलावा है,कहीं तुम भी ना छल जाना,
दुनिया ये छलावा है,
कहीं तुम भी ना छल जाना ||
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना,
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना ||
तुम से ये जीवन है,
आधार हो तुम मेरा,
तुम से ये जीवन है,
आधार हो तुम मेरा ||
सच-सच बोलूँ जी मैं,
"संसार हो तुम मेरा",
सच-सच बोलूँ जी मैं,
"संसार हो तुम मेरा" ||
मुझ निर्बल ने, बाबा,
तुम को ही तो बल माना,
मुझ निर्बल ने, बाबा,
तुम को ही तो बल माना ||
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना,
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना ||
'गर तुम जो बदले तो,
पुतला ये टूटेगा,
'गर तुम जो बदले,
तो पुतला ये टूटेगा ||
इस जीवन का सूरज,
एक पल में डूबेगा,
इस जीवन का सूरज,
एक पल में डूबेगा ||
इस प्रेम के बंधन को,
मत तोड़ निकल जाना,
इस प्रेम के बंधन को,
मत तोड़ निकल जाना ||
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना,
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना ||
तुम साथ जो मेरे हो,
जग की परवाह नहीं,
तुम साथ जो मेरे हो,
जग की परवाह नहीं ||
दुख में ना बहे आँसू,
सुख की कोई चाह नहीं,
दुख में ना बहे आँसू,
सुख की कोई चाह नहीं ||
तेरी सेवा में बीते,
उस पल को ही पल माना,
तेरी सेवा में बीते,
उस पल को ही पल माना ||
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना,
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना ||
दुनिया ये छलावा है,
कहीं तुम भी ना छल जाना,
दुनिया ये छलावा है,
कहीं तुम भी ना छल जाना ||
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना,
बदले दुनिया,
लेकिन तुम भी ना बदल जाना ||