ढोल बजे ताल बजे और ताली लिरिक्स | Dhol Baje Tal Baje Aur Taali Lyrics
Dhol Baje Tal Baje Aur Taali Lyrics In Hindi
ढोल बजे ताल बजे और ताली,आ गई देखो मां शेरोवाली,
शेरोंवाली मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली ||
टीका भी लाल,
मां की बिंदिया भी लाल,
करने दो मां को,
सोलह श्रृंगार ||
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली ||
झुमका भी लाल,
मां की नथुनी भी लाल,
करने दो मां को,
सोलह श्रृंगार ||
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली ॥
हरवा भी लाल,
मां की माला भी लाल,
करने दो मां को,
सोलह श्रृंगार ||
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली ||
कंगना भी लाल,
मां की मेहंदी भी लाल,
करने दो मां को,
सोलह श्रृंगार ||
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली ||