कैसी तेरी लीला कैसा ये तेरा खेल लिरिक्स | Kaisi Teri Leela Kaisa Ye Tera Khel Lyrics
Kaisi Teri Leela Kaisa Ye Tera Khel Lyrics in Hindi
कैसी तेरी लीला,कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
कैसी तेरी लीला,
कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
वादा किया था तूने,
मुझको जिताएगा,
बिगड़ा नसीबा मेरा,
फिर से बनाएगा ||
बिगड़ गया क्यों कान्हा ?
फिर ये सारा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
कैसी तेरी लीला,
कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
कैसी तेरी लीला,
कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
सब कुछ गंवाया मेने,
कुछ ना बचा हैं,
खेल ये कान्हा तूने,
कैसा रचा हैं ?
बिखर गया हैं जीवन,
खतम हो गया खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मै फेल ||
कैसी तेरी लीला,
कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
कैसी तेरी लीला,
कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
जो तूने बोला मेने,
सब वो किया हैं,
पूरा भरोसा कान्हा,
तुझपे किया हैं,
टूटे ना भरोसा,
दिखाओ ऐसा खेल ||
तेरे होते भगवन,
क्यों हो जाऊ ?
मैं फेल ||
कैसी तेरी लीला,
कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||
कैसी तेरी लीला,
कैसा ये तेरा खेल,
तेरे होते भगवन,
क्यों हो गया ?
मैं फेल ||