मेरी विनती सुनलो जी महाकाल सरकार लिरिक्स | Meri Vinti Yahi Hai Bholenath Kripa Barsaye Rakhna Lyrics
Meri Vinti Yahi Hai Bholenath Kripa Barsaye Rakhna Lyrics In Hindi
मेरी विनती सुनलो जी,हे महाकाल सरकार,
मरी अर्जी सुनलो जी,
हे महाकाल सरकार ||
मेरा पल्ला पकड़ के रखना,
हे जग के पालनहार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे महाकाल सरकार ||
तेरे संग शाम मेरी,
तेरे संग सवेरा है,
तेरे संग उजाला है,
बिन तेरे अंधेरा है ||
है सब कुछ बाबा तेरा,
तू जीवन का आधार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे महाकाल सरकार ||
दर्द के समंदर का,
तू ही किनारा है,
टूट के जो बिखरुं तो,
तू ही सहारा है ||
ये जीवन तुझपे वारा,
मैंने तो बारम्बार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे महाकाल सरकार ||
जो भी तेरी नगरी आया,
वो तो तेरा बन आया,
वो ना कभी हारेगा अब,
साथ तेरा ऐसा पाया ||
ये जीवन उसका खारा,
जिसे मिला ना तेरा प्यार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे महाकाल सरकार ||