श्री छठ मईया की आरती लिरिक्स | Shree Chhath Mata Ki Aarti Lyrics

Eng_Text

Shree Chhath Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi

ओम जय छठी माता,
जय जय छठी माता,
संतान की रक्षा करती,
संतान की रक्षा करती,
हर सुख मिल जाता ||

ओम जय छठी माता,
ब्रह्मा की हो तुम पुत्री,
सूर्य तेरे भ्राता,
मैया सूर्य तेरे भ्राता ||

तुम्हारी कृपा से मैया,
तुम्हारी कृपा से मैया,
पुत्र मिल जाता,
ओम जय छठी माता,
36 घंटे का निर्जल,
जो उपवास करता,
मैया जो उपवास करता ||

संतान को स्वास्थ्य मिलता,
संतान को स्वास्थ मिलता,
दीर्घायु पाता,
ओम जय छठी माता ||

कार्तिक माह की चतुर्थी को,
नहाए खाए आता,
मैया नहाए खाए आता,
दूसरा दिन जो आए,
दूसरा दिन जो आए ||

खर ना कहलाता,
ओम जय छठी माता,
चौथे दिन उगते सूर्य को,
अरघ दिया जाता,
मैया अरघ दिया जाता ||

मनोकामना पूजा करके,
मनोकामना पूजा करके,
व्रत संपन्न होता,
ओम जय छठी माता ||

छठी मैया जी की आरती,
जो कोई गाता,
मैया जो कोई गाता,
ब्रह्मा की पुत्री से,
ब्रह्मा की पुत्री से,
सब कुछ पा जाता ||

ओम जय छठी माता,
ओम जय छठी माता,
जय जय छठी माता,
संतान की रक्षा करती,
संतान की रक्षा करती,
हर सुख मिल जाता,
ओम जय छठी माता ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now